

आशुतोष गुप्ता
रतनपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत घासीपुर गौठान के पीछे कका पहाड़ के जंगल मे शनिवार दोपहर बाद एक नाबालिग की लाश पेड़ में फांसी पर झूलती मिली है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बजरंग पोर्ते पिता भागीरथी पोर्ते उम्र 17 वर्ष है,

सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है। फ़िलहाल किशोर ने आत्महत्या क्यो की कारण अज्ञात है।