

आशुतोष गुप्ता
बिलासपुर – न्यायधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी का अनोखा मामला सामने आ रहा हैं जहां घर दुकानों को छोड़ अब चोर बकरियों पर अपनी नियत लगाय बैठे हैं ताजा मामला कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमतरा का सामने आया है। जहां रात के अंधेरे में शातिर चोर ग्रामीण के कोठार में बंधे एक दर्जन बकरियों को लेकर रफूचक्कर हो गए। ताजुब की बात यह है की इसकी भनक ग्रामीण को नहीं लगी। मामले की शिकायत प्रार्थी मालिक राम ने कोनी थाने में दर्ज कराई है। जहा प्रार्थी मालिक राम ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पेशे से एक किसान है। जो बकरी का पालन भी करता है।

वह रोज की तरह 21 अक्टूबर को घर के बाहर के कोठार में 08 नग बकरी एवं 04 नग बकरी के बच्चे को रखा था। जब ग्रामीण दूसरे दिन सुबह 6 बजे उठकर घर के बाहर देखा तो वहा उसकी बकरिया नही थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी प्रार्थी को अपनी बकरियों की कोई जानकारी नहीं मिली। जिसकी शिकायत उसने कोनी थाने में दर्ज कराई है। इधर मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।