

आशुतोष गुप्ता
सीपत — विगत कुछ माह से खम्हरिया ग्राम के कुछ जागरूक युवा गौसेवा के क्षेत्र में एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं उनके द्वारा सड़कों पर चोटिल एव बीमार गौवंशो की सेवा की जा रही है स्वयं के व्यय से मरहम पट्टी व चारे की व्यवस्था कर गायत्री मंदिर परिसर एक हिस्से को गौशाला बना कर निःस्वार्थ भाव से श्रम दान कर रहे हैं शनैः शनैः इनके इस पवित्र अभियान में गांव सहित आसपास के युवाओं एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोग भी अपनी दिलचस्पी दिखला रहे हैं इन युवाओं के इस भगीरथ प्रयास को जागरूक जनमानस से अच्छा प्रतिसाद मिलते हुए दिख रहा है सेवा समिति के सदस्यों का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि जनमानस पूर्व की भाँति अपने घरों में गौसेवा एवं गौपालन के प्रति जागरूक हो गौवंशो पुनः सबके घरों में सबके हृदय में वास करे सब तरफ गौसेवा हो गौ आधरित कृषि व्यवस्था हो गौ हत्या बन्द हो

सुरभि गौ सेवा धाम गायत्री मंदिर खम्हरिया में आज अन्नकूट गोवर्धन पूजा के अवसर पर आज गौ पूजा किया गया इसमें समिति के सभी सदस्यों एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक सामिल हुए मुख्य रूप से फत्तेलाल राजवाड़े शुधांशु दीवान मनीष सोनी अमित अग्रवाल संतोष साहू देवेश शर्मा तरूण साहू सुशील सोनी मनोज साहू सलामुद्दीन उपस्थित रहेे
