• Sat. Dec 2nd, 2023

स्कूली बच्चों की सायकल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार… खरीददार सहित 8 सायकल बरामद

  • Home
  • स्कूली बच्चों की सायकल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार… खरीददार सहित 8 सायकल बरामद

बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते एक पखवाड़े से रेल्वे एनईआई ग्राउंड से हो रहे सायकल चोरी के मामले में तोरवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सायकल चोर के साथ दो खरीदार को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तोरवा के क्षेत्र अंतर्गत रेल्वे एनईआई ग्राउंड में लगातार खेलने आने वालो स्कूली बच्चों के मंहगी रेंजर सायकल चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। जिसपर तोरवा पुलिस ने मामले की जॉच शुरू की इसी दौरान ग्राउंड के पास ग्राम गोशलपुर जबलपुर निवासी दीपक कुमार गोड संदिग्ध रुप में घूमते हुए मिला। जिसपर पुलिस ने संदेह के आधार पर दीपक कुमार गोड से पूछताछ की।

इस बीच आरोपी दीपक ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने बताया की वह मध्य प्रदेश से ट्रेन पर बिलासपुर आता था और रेलवे ग्राउंड में रैकी कर सायकलो को चोरी कर सस्ते दामों में बेच देता था।पुलिस से बचने आरोपी चोरी की सायकल को स्टैंड में रखता था। शायद यही वजह थी की पुलिस को काफी समय तक इसकी भनक नहीं लग सकी। यही नहीं आरोपी के बताए अनुसार पुलिस ने दो खरीदार को गिरफ्तार किया है। जिनमे ग्रांम पोडी निवासी अतुल कौशिक और सकरी निवासी अजय कुमार केवट शामिल है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 8 सायकल बरामद की है। जिसकी कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा साह प्र.आर.- अशोक कश्यप, शेरसिंह पेंद्रा आरक्षक – विजय पांडेय, सुनील सिंह, अनूप किंडो, लक्ष्मी कश्यप, विवेक चंदेल, मनोज बरेठ, यशपाल टंडन, नरेन्द्र मार्को, रामचंद्र ध्रुव का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....