

बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते एक पखवाड़े से रेल्वे एनईआई ग्राउंड से हो रहे सायकल चोरी के मामले में तोरवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सायकल चोर के साथ दो खरीदार को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तोरवा के क्षेत्र अंतर्गत रेल्वे एनईआई ग्राउंड में लगातार खेलने आने वालो स्कूली बच्चों के मंहगी रेंजर सायकल चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। जिसपर तोरवा पुलिस ने मामले की जॉच शुरू की इसी दौरान ग्राउंड के पास ग्राम गोशलपुर जबलपुर निवासी दीपक कुमार गोड संदिग्ध रुप में घूमते हुए मिला। जिसपर पुलिस ने संदेह के आधार पर दीपक कुमार गोड से पूछताछ की।

इस बीच आरोपी दीपक ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने बताया की वह मध्य प्रदेश से ट्रेन पर बिलासपुर आता था और रेलवे ग्राउंड में रैकी कर सायकलो को चोरी कर सस्ते दामों में बेच देता था।पुलिस से बचने आरोपी चोरी की सायकल को स्टैंड में रखता था। शायद यही वजह थी की पुलिस को काफी समय तक इसकी भनक नहीं लग सकी। यही नहीं आरोपी के बताए अनुसार पुलिस ने दो खरीदार को गिरफ्तार किया है। जिनमे ग्रांम पोडी निवासी अतुल कौशिक और सकरी निवासी अजय कुमार केवट शामिल है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 8 सायकल बरामद की है। जिसकी कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा साह प्र.आर.- अशोक कश्यप, शेरसिंह पेंद्रा आरक्षक – विजय पांडेय, सुनील सिंह, अनूप किंडो, लक्ष्मी कश्यप, विवेक चंदेल, मनोज बरेठ, यशपाल टंडन, नरेन्द्र मार्को, रामचंद्र ध्रुव का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।