बिलासपुर : प्रार्थिया दिनांक रिपोर्ट को थाना सकरी उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेष कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव का रहने वाला राजा कौशिक अपने मोबाईल नम्बर से उसकेे मोबाईल नम्बर में अश्लील मैसेज व अश्लील विडियों भेजकर परेशान कर रहा है कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध अपराध क्रमांक 485/2022 धारा 509(ख) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
थाना प्रभारी सकरी द्वारा अपने स्टाफ के साथ प्रकरण के आरोपी राजा कौशिक पिता रामेश्वर कौशिक निवासी परसदा थाना सकरी जिा बिलासपुर छ.ग. का पतासाजी कर मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दिनॉक 02.10.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनो को अवगत कराकर विधिवत् माननीय न्यायालय में रिमाण्ड वास्ते पेश किया गया।
नाम आरोपी- राजा कौशिक पिता रामेश्वर कौशिक निवासी परसदा थाना सकरी जिा बिलासपुर छ.ग.