• Fri. Dec 1st, 2023

अपहृता ही स्वयं के अपहरण होने की साजिश रचकर, अपने परिजनों से मांगी थी, दो लाख रूपये की फिरौती..

Cgtodaynews

ByCgtodaynews

Oct 3, 2022

गरियाबंद : दिनांक 30.09.2022 को सूचक मनोज सोनवानी पिता भुनेश्वर सोनवानी ग्राम मुचबहाल थाना देवभोग जिला गरियाबंद थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका जीजा रूदेन प्रधान दिनांक 29.09.2022 को सुबह करीबन 08:00 बजे ग्राम मुचबहाल से उसकी बहन पूनम सोनवानी को कॉलेज छोडने गोहरापदर गया था जो उसकी बहन को गोहरापदर कॉलेज छोड़कर काम से जा रहा हूं कहकर निकल गया जहां से वह देर रात तक घर वापस नही आने पर आसपास जगहों में पतातलाश उनके परिजनों द्वारा किया गया पता नहीं चलने पर थाना देवभोग में अपने जीजा रूदेन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर गुम इंसान कमांक 38/2022 दर्ज कर जाँच एवं पतातलाश में लिया गया। जॉच के दौरान दिनांक 02.10.2022 को सूचक मनोज सोनवानी द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 01.10.2022 के शाम 05:15 बजे उसके मोबाईल में एक अज्ञात मोबाईल नंबर से उसके जीजा जी का फोटो एवं मेसेज आ रहा है तथा किडनेप करने वाला उसे छुडाने के एवज में दो लाख रूपये की मांग कर रहा है जिसकी रिपोर्ट थाना देवभोग में अपराध क्रमांक 345/22 धारा 364ए भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल श्री पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी मैनपुर श्री अनुज कुमार के नेतृत्व में टीम

गठित कर व सायबर सेल की मदद से अपहरणकर्ता के मोबाईल नंबर का लोकेशन प्राप्त कर तुरंत टीम रवाना किया जो प्राप्त लोकेशन में पहुंचकर रेड कार्यवाही किया। अपहृत व्यक्ति रूदेन प्रधान को ग्राम बांसकोट जिला कोण्डागांव में बरामद किया जिनसे पुछताछ दौरान स्वयं का

अपहरण का साजिश रचकर अपने साला मनोज सोनवानी से छोड़ने के लिए दो लाख रूपये

फिरौती की राशि व्हाट्सअप के माध्यम से मांग करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध

विधिवत कार्यवाही कर हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाईल फोन, तीन नग जिओ

कंपनी का सीम व एक सोल्ड मोटर सायकल बजाज कंपनी का काले रंग का पल्सर कीमती

करीबन एक लाख रूपये को जप्त किया गया कि आरोपी रूदेन प्रधान पिता परसुराम प्रधान उम्र 27 साल ग्राम पानीगांव थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से

विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

 

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....