• Fri. Dec 8th, 2023

चोरी के 30 टन लोहे की सरिया सहित 2 गिरफ्तार, थाना चंदौरा पुलिस की कार्यवाही…

Cgtodaynews

ByCgtodaynews

Oct 4, 2022

सूरजपुर : थाना चंदौरा की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 20 लाख 50 हजार रूपये कीमत के चोरी की 30 टन लोहे की सरिया व परिवहन में प्रयुक्त ट्रक जप्त कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 02.10.22 को थाना प्रभारी चंदौरा को मुखबीर से सूचना मिला कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीक्यू 9251 में अवैध लोहे का सरिया अंबिकापुर से सिंगरौली मध्यप्रदेश की ओर जा रही है। सूचना से

थाना चंदौरा की पुलिस ने थाना के सामने नाकाबंदी लगाकर उक्त ट्रक को रूकवाया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें लोहे का सरिया लोड़ होना पाया। वाहन चालक लवकुश प्रसाद साहू पिता स्व. छविनाथ उम्र 32 वर्ष तथा उसके साथी सन्यासी ऋषि पिता दशरथ प्रसाद साहू उम्र 19 वर्ष निवासी सखौहा, थाना माड़ा मध्यप्रदेश से वाहन में लोड लोहे की सरिया के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो लोहे की सरिया चोरी का होने के संदेह पर धारा 41(1-4)/379 भादसं के तहत कार्यवाही कर 30 टन लोहे का सरिया कीमत 20 लाख 50 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!
Latest
नहर में मिली अधेड़ की लाश,हत्या या हादसा,पुलिस जुटी जांच में.... अवैध अहातों पर चले बुलडोजर, शहर के चखना सेंटरों को किया जा रहा ध्वस्त आचार संहिता हटते ही तबादले  का दौर शुरू...... छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता हुआ समाप्त.... कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार मां बेटे की मौके पर  मौत...... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने  राज्यपाल को सौपा इस्तीफा.... घर में फांसी पर झूला ग्रामीण,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस..... कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत