• Fri. Dec 8th, 2023

नही थम रहा मौत को गले लगाने का सिलसिला, फिर एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Oct 12, 2022

पचपेड़ी- थाना क्षेत्र के ग्राम सोन के डिपरा पारा में एक 23 वर्षीय युवक ने अपने ही घर के म्यार में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।सूचना उपरांत पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सोन के डिपरापारा में रहने वाले घसिया राम पटेल पिता स्व.रामाधीन पटेल ने आज सुबह ग्राम कोटवार सुरेश दास के साथ पचपेड़ी थाना पहुँच पुलिस को जानकारी दी कि उसका लड़का डूमर देव पटेल उम्र 23 वर्ष ने अज्ञात कारणों से अपने ही कमरे में म्यार में गमछे को फाँसी का फंदा बना झुल गया है।और उसकी मौत हो चुकी है।जिसके बाद पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची।मौके पर पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मृतक बीती शाम शराब पीकर घर आया और अपने रूम में चला गया।रात 9 बजे के करीब परिजनो ने खाना खाने मृतक के रूम को खटखटाया काफी देर तक अंदर से कोई आवाज नही आया तब परिजनों ने रूम के दीवार को छेद कर देखा तो अंदर डुमर देव पटेल की लाश म्यार में गमछे से लटक रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी।
फिलहाल पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंच लाश का पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Latest
नहर में मिली अधेड़ की लाश,हत्या या हादसा,पुलिस जुटी जांच में.... अवैध अहातों पर चले बुलडोजर, शहर के चखना सेंटरों को किया जा रहा ध्वस्त आचार संहिता हटते ही तबादले  का दौर शुरू...... छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता हुआ समाप्त.... कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार मां बेटे की मौके पर  मौत...... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने  राज्यपाल को सौपा इस्तीफा.... घर में फांसी पर झूला ग्रामीण,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस..... कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत