
सीपत – बीती रात सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुड़ी में रहने वाली सुष्मिता तिवारी अपने परिवार सहित भागवत सुनने जांजगीर चली गई थी, जो 2 बजे रात वापस लौटी, वापस लौटने पर पाया कि घर के पिछले दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है और घर के भीतर सामान बिखरा हुआ है।

घर के सामान आलमारी चेक करने पर नकदी रकम एवं सोने का टाप्स 01 जोड़ी, सोने की फुल्ली 07 नग,अंगुठी सोने का 01 नग ,चांदी का पायल ,चांदी का 01 नग सिक्का ,चांदी का बिछिया 10 जोड़ी कुल कीमती लगभग 49,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर पीछे का दरवाजा को तोड़कर चोरी कर ले गया है,
वही नगदी रकम की जानकारी महिला के पति के बाहर से लौटने पर होगी, फ़िलहाल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है