
मल्हार – प्रदेश के साथ ही जिले में सभी मंडलों में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मल्हार में भी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के आहवाहन पर जिला अध्यक्ष निखिल केशरवानी के निर्देश व मंडल अध्यक्ष अरविंद साहू के नेतृत्व में प्रदेश में व्याप्त लचर कानून व्यवस्था, जघन्य अपराध, चाकूबाजी , हत्या बलात्कार व नक्सलियों से कांग्रेसियों के संबंध पर भूपेश सरकार की मौन सहमति से वेंटिलेटर में पहूंची कानून व्यवस्था के खिलाफ राज्य सरकार व भूपेश बघेल का प्रतीकात्मक पुतला मल्हार बस स्टैंड में युवा मोर्चा के द्वारा जलाया गया। इस मौके में प्रमुख रूप से अरविंद साहू,राकेश सिंह , युवामोर्चा के महामंत्री मिस्टर इंडिया, पुरन सिंह , उपाध्यक्ष अंजित पटेल , पार्षद नारायण यादव , दिनेश साहू , सूर्या घृतलहरे, दुर्गा प्रसाद वर्मा, शंकर सिंह, सोहित वर्मा व अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
