
आशुतोष गुप्ता
क्षेत्र के 34 स्कुलो की शिक्षको को रही भागीदारी
सीपत,,,,,,जोन स्तरीय एफ एल एन टी एल एम जोन स्तरीय मेला का आयोजन पूर्व मा शा नवाडीह हाल में संकुल केंद्र कन्या सीपत, बालक सीपत, जांजी, पोड़ी के शिक्षक शिक्षिकाओ के द्वारा गणितीय संख्या ज्ञान और भाषाई ज्ञान पर आधारित विभिन्न टी एल एम संक्रिया वृक्ष, अंक पहचान, भाग, जोड़ की अवधारणा, रस्सी खींचो मात्रा सीखो, मात्रा चक्र से सम्बंधित लगभग 34विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल प्रभारी प्राचार्य बालक सीपत, टी विजयलक्ष्मी कन्या सीपत ए बी कुजूर जांजी ज्योति तिर्की, पोड़ी गायत्री कौशिक, के द्वारा सरस्वती वंदना राज्यगीत से कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया|

अतिथियों ने टी एल एम से सम्बंधित एफ एल एन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए गतिविधियों से बच्चो के सीखने के स्तर मको बढ़ाते हुए कार्य करने की बात कही जिसमें प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के शिक्षक शिक्षिकाओ के मॉडल्स जो प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त एफ एल एन टी एल एम को सराहा गयाऔर संकुल स्तर से चयनित टी एल एम को ब्लाक स्तरीय प्रदर्शनी में शामिल होने की बात कही गयीं | कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक कन्या सीपत प्रमोद कुमार पाण्डेय ने किया और अंत मे आभार प्रदर्शन शैक्षिक समन्वयक बालक सीपत श्रीकांत श्रीवास ने किया |इस अवसर पर संकुल प्रभारी प्राचार्य बालक सीपत टी विजयलक्ष्मी, कन्या सीपत ए बी कुजूर, जांजी ज्योति तिर्की, पोड़ी गायत्री कौशिक, संकुल समन्वयक सीपत प्रमोद पाण्डेय, शैक्षिक समन्वयक बालक सीपत श्रीकांत श्रीवास,संकुल शैक्षिक समन्वयक पोड़ी रामबाबू कर्ष, संकुल शैक्षिक समन्वयक जांजी तुलेश्वर सिह कौशिक वरिष्ठ ब्याख्याता पवन पटेल, टी एन राठौर, प्रधान पाठक संध्या पाण्डेय शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे|