
आशुतोषगुप्ता
सीपत — राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सीपत उपखण्ड का विजया दशमी उत्सव एवं पथ संचलन आज संपन्न हुआ जिसमे मुख्य वक्ता माननीय जिला संघ चालक डॉ, बसंत अंचल जी थे एवं मुख्य अतिथि के रूप मे ग्राम गुड़ी के वरिष्ठ नागरिक बलदाऊ गुप्ता जी थे

कार्यकम की शुरुआत अजय सूर्यवंशी जिला प्रचार प्रमुख ने मंच संचालन करके किया जिसके बाद प्रार्थना हुआ तद्उपरांत संचलन आरम्भ हुआ जो की मंगल भवन से निकल कर मुख्य मार्ग होते हुए माता चौरा होते हुए फिर मुख्य मार्ग से ntpc मटेरियल गेट तक गया फिर वंहा वापिस नवाडीह चौक होते हुए मंगल भवन पहुँचा जहाँ मुख्य वक्ता श्री डॉ बसंत जी अंचल का उद्बोधन प्राप्त हुआ। इस कार्यकम मे पुलिस प्रशासन का अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ

कार्यक्रम मे श्री गणपति राएल जी विभाग कर्यवाह, राजेश केवट, संजय गुप्ता, दिनेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, पंकज पांडेय, पवन सिंह, सतीस् पाटनवार, प्रदीप वर्मा, दिलीप रजक, देवेंद् क्षत्री, जय सिंह, टार्जन ,दुर्गेस्, डिकेस प्रमोद,आदि उपस्थित थेे
