• Sat. Dec 2nd, 2023

शासकीय महामाया महाविद्यालय में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Oct 19, 2022

आशुतोष गुप्ता

रतनपुर – रतनपुर में बुधवार को स्वीप मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने तथा जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल हैं उनके वोटर आईडी नंबर को आधार से लिंक करवाने हेतु कार्यशाला का आयोजन स्वीप नोडल अधिकारी डॉ जया चावला द्वारा किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजकुमार सचदेव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची तैयार करने की यह पहल अत्यंत सराहनीय और उपयोगी है। इसके द्वारा विद्यार्थी आसानी से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाकर मतदान की प्रक्रिया में शामिल होकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकते हैं।स्वीप नोडल अधिकारी डॉ जया चावला ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यशाला में विद्यार्थियों को समझाया की किस प्रकार वे अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने तथा आधार से लिंक करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।


उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय में प्रतिदिन दोपहर 2 से 3 बजे कक्ष क्रमांक 8 में विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन करने में सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, कार्यशाला में शामिल विद्यार्थीयों ने पूर्ण उत्साह से अपने मोबाइल पर वोटरपोर्टल पर जाकर अपना अकाउंट बनाया और नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राजकुमार सचदेव, प्रो कमल सिंह पुसम, डॉ चंदना मित्रा, डॉ श्रध्दा दुबे, डॉ राजेश राय, प्रो देवलाल उइके, डॉ आनंद कौशिक, प्रो अर्पणा गौतम, डॉ जितेंद्र साहू, अंकुल गुप्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग सूरज नामदेव , सुरेन्द्र भार्गव तथा स्वीप कैंपस एम्बेसडर आशीष कुमार ने प्रदान किया।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....