
बिलासपुर –नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस एक बार फिर से सक्रिय हो गई है। जहां पान दुकान के आड़ में हुक्का सामाग्री बेचने वाले 2 आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हुक्का बेचने वाले दो आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में हुक्का सहित उनमें उपयोग में आने वाले सामान को जब्त किया है। मामले का खुलासा करते हुए सिविल लाईन पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लकी चंदन पान सेंटर प्रताप चौक का संचालक तेलीपारा निवासी विशाल केसरवानी अवैध रूप से हुक्का तंबाकू बेच रहा है।
जहां सिविल लाइन पुलिस ने दबिश दी तो पता चला की हुक्का सप्लायर तोरवा निवासी नीरज शाह प्रतिबंधित हुक्का सामाग्री को बेचने का काम करते है। उनके कब्जे से पुलिस को भारी मात्रा में हुक्का फ्लैवर के साथ हुक्का पॉट्स चिलम पाइप,
सिगार, फ्लेवर्ड सिगरेट , चिमटा आदि नशे के समान बरामद हुए है। जिसकी कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।