बिलासपुर – दीपावली के दौरान सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद कॉलोनी फेस 2 में कोचिंग संचालक के सूने मकान में हुए चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन आरोपियों के कब्जे से चोरी के सामान और नगदी को बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर को कोचिंग संचालक हरिराम पटेल अपने परिवार के साथ गृह ग्राम रोहिना पाली सारंगढ़ गए थे।
जहा उनके सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर नगदी सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने सरकंडा थाने में दर्ज कराया था। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीसीयू और सरकंडा पुलिस की टीम तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी शक्ति सूर्यवंशी, निश्चल सूर्यवंशी, ईश्वर सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जहा पहले आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहे थे। लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दरअसल आरोपी पहले प्रार्थी के घर मजदूरी का काम कर चुके थे। इसी दौरान उन्हें उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और सामानों की पुरी जानकारी थी।

इसी बीच दीपावली के पहले घर की रैकी कर उन्होंने घटना को अंजाम दिया। पर पुलिस की सक्रियता के चलते वह घटना के बाद फरार नही हो सके। इधर पुलिस ने मोपका निवासी शक्ति सूर्यवंशी, निश्चल सूर्यवंशी, ईश्वर सूर्यवंशी के कब्जे से चोरी किए गए कुल 50620 रूपये नगदी 185 ग्राम सोना, 1060 ग्राम चांदी और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, 01 नग स्कूटी जप्त किया गया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू, उनि शांत कुमार साहू, उप.निरी. मनोज पटेल, सउनि राजकुमार प्रसाद, सउनि दिलीप प्रभाकर, प्र0आर0 प्रमोद सिंग, प्र0आर0 कमल साहू. प्र0आर0 अरूण मिश्रा, आर- अविनाश कश्यप , तदबीर सिंह , राहुल सिंह , मनीष बाल्मीकि, भागवत चन्द्राकर ,बिजेन्द्र रात्रे आर-संतोष राठौर, आर0-रमेश राठौर साईबर सेल (एसीसीयू) आर. दीपक यादव ,विवेक राय, निखिल जाधव ,की भूमिका सराहनीय रही है।
