
आशुतोष गुप्ता
मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम जुनवानी में बैगा ने एक युवक की जान ले ली. बताया जा रहा है कि युवक कुछ महीनों से तबियत खराब था. जिससे परिजन इलाज के लिए बैगा के पास पहुंचे. बैगा युवक को 4 दिन तक अपने घर जुनवानी में रखकर गर्म नांगर पट्टी और त्रिसूल से उसके शरीर पर दागता रहा.जिससे इंफेक्शन से उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपी बैगा को गिरफ्तार कर लिया है।ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी अंधविश्वास चरम पर है. ऐसा ही एक मामला रतनपुर थाना क्षेत्र में आया. जहां बीमार ग्रामीण का इलाज अस्पताल में चल रहा था. उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर परिवार वाले उसे रिस्ते में मामा लगने वाले बैगा के पास ले गए तो बैगा ने 4 दिन तक अपने घर में रखकर उसे रस्सी से बांधकर गर्म नांगर पट्टी और त्रिसूल से दागता रहा. इसके बाद उसे घर भेज दिया. जलने से युवक के शरीर में इंफेक्शन हो गया और 4 दिन बाद उसकी मौत हो गई.
गर्म नांगर पट्टी और त्रिसूल से शरीर पर 20 बार से अधिक बार दागा रतनपुर पुलिस के अनुसार 30 अक्टूबर को ग्राम पोड़ी के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के ही फेकूराम निर्मलकर उम्र 35 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर मौत हो गई. उसके पूरे शरीर में जलने के निशान बने हुए हैं. घरवाले उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी में लगे हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उसके घर पहुंची. मृतक के शरीर को देखा जिस पर 20 से ज्यादा जगह पर जलने के निशान थे. पूछताछ में मृतक की पत्नी ने बताया कि “पिछले 4 माह से पति की तबियत खराब थी. वह अस्पताल में उसका इलाज करा रही थी. बावजूद उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि उनके रिश्तेदारी में मामा लगने वाले मल्हार चौकी क्षेत्र के जुनवानी में रहने वाले लीला रजक झाड़ फूंक का काम करता है. उसे ठीक कर देगा. उसने बैगा से बातचीत की तो लीला रजक ने ठीक करने का आश्वासन देते हुए अपने घर लेकर आने का कहा. 23 अक्टूबर को पति फ़ेकूराम निर्मलकर को लेकर उसके घर पहुंची. 26 अक्टूबर तक बैगा ने दोनों को अपने ही घर पर रख झाड़फूक कर पीड़ित को रस्सी से बांधकर नांगर पट्टी और त्रिसूल से जलाता रहा. बैगा ने पीड़ितों को बताया कि 27 अक्टूबर को स्वास्थ्य में सुधार हो जाएगा और वापस घर भेज दिया.घर पहुंचने के बाद मानसिक रोगी उसी हालत में 4 दिन तक रहा. इस दौरान शरीर में इंफेक्शन होने से 30 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया वही. मर्ग डायरी मल्हार पुलिस को भेजा गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बैगा को 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।एवं आगे की जांच में जुट गई है।