
आशुतोष गुप्ता
शासकीय मदन लाल शुक्ला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विविध आयोजन किया गया सर्वप्रथम राष्ट्रीय एकता और अखंडता की थीम पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसमें प्रथम नंदिनी देवांगन द्वितीय सिमरन लहरे तृतीय स्थान पर संगीता यादव रहे प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय एकता दौड़ को रवाना किया जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा महाविद्यालय से थाना चौक तक राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया इसी कड़ी में महाविद्यालय के स्वयंसेवक उत्तर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के प्रांगण में छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा विशाल मानव श्रृंखला निर्मित कर राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया उपरांत महाविद्यालय प्रांगण में समस्त विद्यार्थी राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक शिक्षकों एवं कर्मचारियों को डा. प्राचार्य आर एस खेर द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शत्रुहन धृतलहरे द्वारा किया गया