• Fri. Dec 8th, 2023

भारी विरोध के बीच एसीसी कंपनी की जनसुनवाई हुई रद्द…

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Nov 3, 2022

अशुतोष गुप्ता

मस्तूरी – विकास खण्ड के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम गोडाडीह, बोहारडीह एवं लोहर्सी में स्थापित मेसर्स एसीसी लिमिटेड कम्पनी ने अपनी वर्तमान उद्योग की विभिन्न ईकाईयों के विस्तार के लिए पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुर में आवेदन किया था।
जिसका स्वीकृति के पूर्व आम जनता का अभिमत जानने के लिए आज 3 तारिक को ग्राम लोहर्सी में जिला प्रशासन द्वारा लोक सुनवाई का आयोजन किया गया था। जिसका आसपास के ग्रामीण एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ, नेताओं ने भारी विरोध पर्दशन किया।

विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो कुर्सियों को तोड़ दिया गया।वही पुलिस मुखदर्शक बनी देखती रही। जनसुनवाई में पीठासीन अधिकारी बनकर पंहुचे बिलासपुर एडीएम, मस्तूरी एसडीएम एवं तहसीलदार को जनसुनवाई में भारी विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा एवं जनसुनवाई के लिए बने मंच से अधिकारियों को भागना पड़ा भारी पुलिस बल मौके पर पंहुचे जिसके बाद अधिकारी जनसुनवाई के लिए बने मंच पर 30 मिनट बाद वापस पंहुचे।

फिर भी ग्रामीण और जनसुनवाई में पंहुचे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेतागण नही माने जिसके बाद एडीएम ने आज के जनसुनवाई का स्थगन लिखकर दिया जिसके बाद ग्रामीण एवं नेतागण शांत हुए।

जनसुनवाई प्रभावित क्षेत्र से बाहर किया जा रहा था आयोजित…

प्रभावित ग्रामीणों ने एसीसी कंपनी के ऊपर आरोप लगाया है कि कंपनी द्वारा प्रभावित एरिया के ग्रामीणों को धोखे में रख प्रभावित एरिया से 4 किलोमीटर दूर जनसुनवाई करने आयोजन कराया गया जो कि गलत है।

नदी और जंगल होंगे प्रभावित…

ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी जिस एरिया में खुल रही रही है वहां से नजदीक ही दो नदिया लीलागर एवं शिवनाथ नदी बहती है एवं पास ही जंगल स्थित है।जहां वन प्राणी हिरण, चीतल जंगली सुअर आदि जीव मौजूद है कंपनी खुलने से जंगल मे मौजूद वन जीव प्राणी को काफी नुकसान पहुँचेगा।

जनसुनवाई में बाहरी लोगों की दखल..

लोहर्सी जनसुनवाई में पहूंचे नेतागण एवं बाहर से आय हुए लोगो का लोकल ग्रामीणों ने विरोध किया उन्होंने बताया कि जनसुनवाई हम प्रभावित लोगों के लिए है, जहाँ बाहरी लोग आकर जबर्दस्ती विरोध प्रदर्शन कर रहे है जो गलत है। एसीसी कंपनी से नफा नुकसान का संबंध हम ग्रामीणों से है बाहर से राजनीति चमकाने आये लोगो से नही।

2019 में भी जनसुनवाई हो चुकी है स्थगित..

पर्यावरण स्वीकृति के लिए 2019 में भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया था, लेकिन ग्रामीणों के साथ ही जोगी समर्थकों ने प्रदर्शन कर जमकर विरोध किया गया था और हंगामा हुआ था, जिसके बाद जनसुनवाई स्थगित कर दी गई थी।

error: Content is protected !!
Latest
नहर में मिली अधेड़ की लाश,हत्या या हादसा,पुलिस जुटी जांच में.... अवैध अहातों पर चले बुलडोजर, शहर के चखना सेंटरों को किया जा रहा ध्वस्त आचार संहिता हटते ही तबादले  का दौर शुरू...... छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता हुआ समाप्त.... कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार मां बेटे की मौके पर  मौत...... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने  राज्यपाल को सौपा इस्तीफा.... घर में फांसी पर झूला ग्रामीण,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस..... कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत