• Fri. Dec 1st, 2023

जुआरियों पर एसीसीयू की टीम का शिकंजा… 35 हजार नगद सहित 3 आरोपी गिरफ्तार…

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Nov 4, 2022

पचपेड़ी – चोरी के बाद एक बार फिर पचपेड़ी पुलिस की जुए के मामले में जमकर किरकिरी हो रही है। हो भी क्यों ना शुक्रवार को भले ही जुआरियों के खिलाफ पचपेड़ी थाना क्षेत्र में कार्यवाही हुई है। लेकिन यह कार्यवाही पचपेड़ी पुलिस ने नहीं बल्कि जिले की एसीसीयू की टीम ने किया है आलम ये था की पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी में खड़खड़िया नामक जुए कि महफ़िल सजी हुई थी लेकिन इसकी भनक पचपेड़ी पुलिस को थी ही नहीं..!

शायद इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को भी है कि पचपेड़ी पुलिस की सक्रियता स्थानीय स्तर पर कितनी है तभी तो खड़खड़िया जुए कि शिकायत सीधे ही बिलासपुर एसएसपी को फोन के माध्यम से मिली, जिसके बाद एसएसपी पारुल माथुर ने बिलासपुर एसीसीयू की टीम को कार्यवाही करने निर्देश दिए।

जिसके बाद बिलासपुर एसीसीयू की टीम ने पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी में दबिश दी। जहां तीन लोगो को खड़खड़िया जुआ खेलाते पकड़ा जिसमे गांव के ही राम बहादुर, धनजंय साहू और सहदेव शामिल थे। जो खुलेआम खड़खड़िया नामक जुआ खेला रहे थे। जिसे एसीसीयू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से दो मोबाइल फोन सहित 35320 रुपये नगद बरामद किया गया। वही कार्यवाही हेतु स्थानीय पचपेड़ी पुलिस को सौपा गया।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....