पचपेड़ी – चोरी के बाद एक बार फिर पचपेड़ी पुलिस की जुए के मामले में जमकर किरकिरी हो रही है। हो भी क्यों ना शुक्रवार को भले ही जुआरियों के खिलाफ पचपेड़ी थाना क्षेत्र में कार्यवाही हुई है। लेकिन यह कार्यवाही पचपेड़ी पुलिस ने नहीं बल्कि जिले की एसीसीयू की टीम ने किया है आलम ये था की पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी में खड़खड़िया नामक जुए कि महफ़िल सजी हुई थी लेकिन इसकी भनक पचपेड़ी पुलिस को थी ही नहीं..!
शायद इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को भी है कि पचपेड़ी पुलिस की सक्रियता स्थानीय स्तर पर कितनी है तभी तो खड़खड़िया जुए कि शिकायत सीधे ही बिलासपुर एसएसपी को फोन के माध्यम से मिली, जिसके बाद एसएसपी पारुल माथुर ने बिलासपुर एसीसीयू की टीम को कार्यवाही करने निर्देश दिए।
जिसके बाद बिलासपुर एसीसीयू की टीम ने पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी में दबिश दी। जहां तीन लोगो को खड़खड़िया जुआ खेलाते पकड़ा जिसमे गांव के ही राम बहादुर, धनजंय साहू और सहदेव शामिल थे। जो खुलेआम खड़खड़िया नामक जुआ खेला रहे थे। जिसे एसीसीयू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से दो मोबाइल फोन सहित 35320 रुपये नगद बरामद किया गया। वही कार्यवाही हेतु स्थानीय पचपेड़ी पुलिस को सौपा गया।