
अशुतोष गुप्ता
सीपत। सीपत के महाविद्यालय खेल मैदान में ग्राम पंचायत स्तरीय महा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कल से शुभारंभ किया जा रहा है l यह प्रतियोगिता सीपत क्षेत्र के पूर्व सरपंच स्वर्गीय अमीर अली विरानी की स्मृति की जा रही है l प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 21000 उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के राजेंद्र धीवर के तरफ द्वितीय पुरस्कार 15000 जिला पंचायत सभापति बिलासपुर राहुल सोनवानी के तरफ से तृतीय पुरस्कार कार्यकारी अध्यक्ष इंटक एनटीपीसी सीपत सलीम विरानी के तरफ से 8000 चतुर्थ पुरस्कार 6000 सुनील निर्मलकर सुनील कोचिंग की ओर से मैन आफ द सीरीज 2101 रुपए धन्नुलाल वंशकार के तरफ से फाइनल मैच का मैन आफ द मैच 1101 इजी कमल गुप्ता के तरफ से हैट्रिक विकेट चौका छक्का का नगद पुरस्कार 101 रुपए सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय के तरफ से और अन्य पुरस्कारों की भी आयोजन समिति द्वारा रखी है ,जिसमे हर चौका, छक्का,विकेट, मेडन ओवर, शतक अर्धशतक,दर्शको द्वारा कैच लेने पर भी नगद पुरस्कार रखी गई है l प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों को ही प्रवेश दिया जाएगा l प्रवेश शुल्क 1501 रुपए रखा गया है l
