आशुतोष गुप्ता
शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, इस अवसर पर स्वयं सेवकों को स्वच्छता के महत्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। साथ ही महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने की शपथ दिलाया गया। इस अभियान में राम बघेल, विशाखा सारथी, पूजा लोनिया, मेधा डूबे, मिथिलेस श्रीवास, लखन बघेल, अजय पांडेय, सूरज, प्रशांत, निक्की पटवा, वंदना मानिकपुरी, विष्णु कुमार सहित सभी स्वयं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन रा, से, यो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो शत्रुहन घृतलहरे ने किया।
