*छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. चरणदास महंत जी का आगमन प्रतिष्ठान जायसी फ्यूल्स पेंड्री(मस्तूरी) में हुआ, प्रेमचंद जायसी परिवार के साथ मिले एवं कुशल छेम पूछते हुए मेरे पेट्रोल पम्प स्थित ऑफिस में अमूल्य समय दिये एवं क्षेत्र के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण चर्चा किये, प्रेमचंद जायसी ने कहा मै एवं मेरे परिवार मेरे नेता अदरणीय डॉ. चरणदास महंत जी का कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ!
