दुर्गेश चंद्राकर
बिलासपुर- रविवार को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन रोड नदी किनारे जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मधुबन रोड नदी किनारे जुए की महफिल सजी हुई है। जिसपर थाना प्रभारी के निर्देश पर सिटी कोतवाली ने मौके पर दबिश दी। जहां दुर्गा मंदिर के पास दयालबंद निवासी बजरंग नरेश,अभिषेक बोले और प्रकाश केसरी सहित वीरू उर्फ विरेन्द्र कुमार भोई और अजित गोयल 52 परी के साथ इश्क लड़ा रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32300 नगद सहित ताश के पत्ते जब्त किए है। उक्त कार्यवाही में प्रदीप आर्य, प्र.आर. 1031 संतोषी केरकेट्टा, आर. 1116 गोकुल, आर. 825 नुरूल कादिर, आर. 1120 रवि चौधरी, आर. 54 प्रेम सूर्यवंशी, आर. 1106 सोमेश साहू, आर. 1094 समर अहीर का विशेष योगदान रहा।