• Fri. Dec 8th, 2023

मरीज के परिजनों का सामान चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार… सिम्स हॉस्पिटल में देता था चोरी की घटना को अंजाम…

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Nov 7, 2022

दुर्गेश चंद्राकर

बिलासपुर – आखिरकार सिम्स में चोरी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल लंबे समय से सिम्स हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों के सामान चोरी होने की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस को मिल रही थी। इसी तरह हालही में भी जलसो निवासी दूजराम ठोसरिया ने सिटी कोतवाली थाने में 5 नवंबर को शिकायत दर्ज कराया था कि 04 नवंबर को अपनी पत्नी के ईलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल आया हुआ था। जहा वह रात को क़रीब 11 बजे जनरल वार्ड के बरामदे में सो गया था, जब सुबह उसकी नींद खुली तो पर्स उसके जेब से गायब था। जिसमे 12000 रूपये तथा एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रईविग लाईसेंस का फोटो कॉपी तथा कुछ अन्य बिल रखा हुआ था। इसी तरह हरदीकला टोली निवासी शैलेन्द्र कुमार कुर्रे 4 नवंबर को अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाने सिम्स हॉस्पिटल आया था। जहा लेबर रूम के बरामदे में वह सो गया था। जब सुबह उसकी नींद खुली तो देखा की उसके जेब में रखे रेडमी 6ए मोबाइल नही था। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। इसी बीच सिटी कोतवाली पुलिस ने संदेह के अधार पर सरफरोज खान को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सरफरोज खान चोरी सहित मारपीट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। उक्त कार्यवाही उप निरीक्षक मनीष कांत, उप निरीक्षक रवीन्द्र यादव प्रेम सूर्यवंशी, गोकुल जांगड़े, कमलेश सूर्यवंशी, सैय्यद नुरूल कादीर ,रवि चौधरी का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Latest
नहर में मिली अधेड़ की लाश,हत्या या हादसा,पुलिस जुटी जांच में.... अवैध अहातों पर चले बुलडोजर, शहर के चखना सेंटरों को किया जा रहा ध्वस्त आचार संहिता हटते ही तबादले  का दौर शुरू...... छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता हुआ समाप्त.... कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार मां बेटे की मौके पर  मौत...... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने  राज्यपाल को सौपा इस्तीफा.... घर में फांसी पर झूला ग्रामीण,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस..... कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत