दुर्गेश चंद्राकर
रायपुर – आरोहण वेलफेयर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक 122202212936 के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज के ऐसे दिव्यांग महिला पुरुष एवं बच्चे जिन्होंने जीवन में संघर्ष करते हुए शिक्षा खेल स्वास्थ्य कला एवं साहित्य तथा पर्यावरण इत्यादि क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल किए हैं, उन सभी दिव्यांग प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम 27 नवंबर 2022, दिन रविवार ,समय दोपहर 12:00 से, स्थान स्वदेशी भवन, मधुपिल्ले चौक, एकता हॉस्पिटल के पास शांति नगर रायपुर, राजधानी रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज में प्रथम बार आयोजन है जब समाज के दिव्यांग प्रतिभाओं का उचित सम्मान होगा। वह पल बहुत ही गौरवशाली होगा जब समाज की इन प्रतिभाओं को सम्मान मिलेगा इस आयोजन का सिर्फ एक ही उद्देश्य है छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज दिव्यांग प्रतिभाओं की संघर्ष एवं उपलब्धियों को समाज को अवगत कराना। यह सभी ,समाज के अभिन्न हिस्सा है। इनसे शिक्षा और प्रेरणा ले सकते है ।