दुर्गेश चंद्राकर
सीपत- थाना क्षेत्र के ग्राम धनिया में मंगलवार सुबह ग्रामीण योगेश साहू पिता स्व.सहस राम साहू उम्र 45 वर्ष गांव में स्थित कोचिया नामक तालाब में नहाने गया हुआ था।तभी अचानक से गहरे पानी मे चला गया और पानी के अंदर डूब गया बाहर नही निकला जिसके बाद आसपास नहा रहे अन्य ग्रामीणों ने इसकी जानकारी योगेश साहू के परिजनों को दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन सीपत पुलिस को सूचना दी सूचना उपरांत मौके पर पहूंचे सीपत पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से डूबे हुए स्थान की सुबह खोजबीन की गई।जहां मृतक योगेश साहू की लाश पानी के अंदर से बरामद कर ली गई।वही पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।