
आशुतोष गुप्ता CG TODAY NEWS
बिलासपुर :- 9 नवंबर 2022 युवा मतदाताओं की सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले के आदेशानुसार जिला मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिलासपुर के द्वारा 9 नवंबर को शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया जो राजीव गांधी चौक से मंदिर चौक होते हुए नेहरू चौक तक पहुंची एवं वापस महाविद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुयी ।इस रैली में महाविद्यालय एवं शहर के अन्य महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग 100 छात्र छात्राओं ने भाग लेकर मददाता जागरूकता का संदेश प्रसारित किया ।

सायकल रैली के पूर्व मददाता जागरूकता पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला पंचायत CEO जयश्री जैन के मुख्य आतिथ्य में एवं ADM श्री कुरुवंशी जी SDM श्रीकांत वर्मा एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललिता भगत के विशिष्ट आतिथ्य में एवं डॉ शायमलाल निराला सर के अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ । सभी अतिथियों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिये छात्र छात्राओं से मददाता बनने एवं जागरूकता अभियान चलाने की अपील की ।9 नवंबर की कार्यक्रम की पृष्ठभूमि 07 नवंबर को महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु अभियान चलाकर तैयार की गयी । इस अवसर पर छात्र छात्राओं को ऑनलाइन मतदाता बनने एवं आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया बताई गयी ।। कार्यक्रम का संचालन डॉ तरूणधर दीवान नोडल अधिकारी ELC जिला बिलासपुर द्वारा किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक रा से यो डॉ मनोज सिन्हा जिला संगठक बिलासपुर डॉ संजय तिवारी कार्यक्रम अधिकारी हेमन्त खरे ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान प्रदान किया । बिलासपुर के कानूनगो श्री ओमप्रकाश तिवारी एवं टीम के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में एक गीत का विमोचन जिला पंचायत CEO जयश्री जैन द्वारा एवं प्राचार्य डॉ निराला सर के द्वारा किया गया ।