किसानों को समस्या न हो इसका ध्यान रखे सोसायटी: जयंत मनहर
आशुतोषगुप्ता
सीपत,,,,, मस्तूरी विधानसभा के ग्राम चिल्हाटी में धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ किया गया l कांग्रेसी नेता जायंत मनहर ने कहा कि किसानों को धान खरीदी केन्द्रों में होने वाली समस्याओं को तत्काल समाधान हो इसका ख्याल सहकारी समितियों को करनी है l धान खरीदी केन्द्रों में निगरानी समितियां जो गठित की गई उनके द्वारा बीच बीच में देखरेख करनी चाहिए lबाहर से धान की बिक्री न हो व बिचौलियों के पास किसान अपनी धान उनके पास न बेचे इस पर भी विशेष नजर रखनी होगी l और किसान सरकार के सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मात्रा में ले l

इस अवसर पर मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नागेंद्र रॉय, वरिष्ठ कांग्रेसी जयंत मनहर , महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण यादव, शाखा प्रबंधक मनोहर यादव अशोक राजवाल , डॉक्टर आर. के. वर्मा अमृत राठौर ताराचंद वर्मा धनेश बाधे , सोसाइटी के सभी सद्स्य और किसान उपस्थित रहे l