• Fri. Dec 1st, 2023

न्यायधानी में वीआईपी अलर्ट के बीच 5 लाख 68 हजार की उठाईगिरी…बाइक सवार लोगों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Nov 12, 2022

आशुतोष गुप्ता

बिलासपुर- न्यायधानी में शुक्रवार को एक ओर पुरा पुलिस महकमा बीजेपी पार्टी के महिला हूंकार रैली में तैनात था। तो वही दूसरी ओर तोरवा थाने से महज चंद मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति से साथ उठाईगिरी हो गई। तोरवा पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच बाइकर्स मौके पर पहुंच रुपयों से भरे बैग को लेकर रफूचक्कर हो गए जिसकी भनक तक स्थानीय पुलिस को नहीं लग सकी है मामले में राधेश्याम इंटरप्राइजेज के मैनेजर प्रार्थी विकी पैगावार ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जहा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह शुक्रवार सुबह बावली कुआं स्थित सेंट्रल बैंक से चार लाख रुपए और तितली चौक स्थित स्टेट बैंक से एक लाख 68 हजार निकालकर काले रंग के बैग में भर कर सिरगिट्टी जा रहे थे। इसी बीच वह तोरवा थाने के समीप स्थित बंगाली स्कूल रोड में फल दुकान के पास जूस पीने रुका था। जहा एक व्यक्ति प्रार्थी से व्यवहारिक रूप से बात चीत करने लगा। उक्त व्यक्ति ने थोड़े देर बाद बात करने के बाद प्रार्थी को उनके कपड़े में कीड़ा रेंगने की जानकारी दी। जिससे प्रार्थी ने पैसों से भरे अपने बैग को कंधे से निकालकर बाइक पर रख दिया और अपने कपड़े से कीड़ा हटाने का प्रयास करने लगा इस दौरान वह व्यक्ति उसकी सहायता के नाम पर प्रार्थी को उलझाए रखा। इसी बीच एक बाईक में दो युवक मौके पर पहुंचे और 5 लाख 68 हजार रूपए से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। प्रार्थी के साथ उठाई गिरी होने के बाद प्रार्थी को उलझाने वाला व्यक्ति भी वहा से फरार हो गया। इधर प्रार्थी की शिकायत के बाद तोरवा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तोरवा पुलिस दावा कर रही है की आरोपियों के खिलाफ अहम सुराग हाथ लगा है जिसके बलबूते वह जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफल होगी।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....