आशुतोष गुप्ता
मुंगेली – ठगी के एक और मामले में एक किसान ने अपने 16 लाख रुपए गवा दिए है। यह मामला मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र का है। जहाँ शातिर ठग ने तीन महीनो तक किसान को उसके बेटे को पुलिस में भर्ती कराने का झांसा देकर महज 9 दिन में लाखो की ठगी को अंजाम दिया है। अपने साथ ठगी का ऐहसास होने के बाद प्रार्थी ने सरगांव थाने में शिकायत दर्ज कराया है। जहा ग्राम नगपुरा निवासी प्रार्थी राजकुमार राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि जून माह मे उसकी मुलाकात माना कैम्प रायपुर निवासी पप्पू शिवहरे उर्फ ख्याली राम पवैया से हुई। जिसने प्रार्थी के पुत्र कमलेश राजपूत को नौकरी दिलवाने की बात कहते हुए कमिश्नर कार्यालय में अपनी पहचान होने का विश्वास दिलाया। दोनो के बीच नौकरी दिलवाने के लिए 16 लाख में सौदा तय हुआ। जिसके बाद 13 जून को पप्पू शिवहरे सरगांव हाईवे रोड के पास समय अपने कार क्रमांक CG04-IF-1608 मे आया था। जहा प्रार्थी ने 8 लाख रुपए दिए। इसके बाद आरोपी वहा से चले गया। इसके बाद आरोपी लगातार प्रार्थी से बात चीत करता रहा। जहा कुछ महीनो बाद प्रार्थी ने साहब को पैसे देने के नाम पर बाकी के 8 लाख रुपए देने की बात कहते हुए प्रार्थी से पैसे देने की मांग की। जिसपर प्रार्थी ने अपने खेत को गिरवी रखकर पैसों का इंतजाम करके आरोपी के बताए अनुसार रायपुर माना थाने के आगे पेट्रोल पम्प के साथ पहुंचे। जहा आरोपी को प्रार्थी ने 8 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद भी आरोपी प्रार्थी से बात करते रहे। प्रार्थी को फ़ोन पर आरोपी से लास्ट बात 28.9.2022 तक हुई। इसके बाद एक अक्टूबर से आरोपी का मोबाइल बंद आने लगा। इसी बीच उनको पता चला की आरोपी फरार हो गया है। जिसके बाद किसान अपने आप को ठगा महसूस करने लगा। जिसके बाद प्रार्थी ने मामले की शिकायत सरगांव थाने में दर्ज कराई है। जहा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।