दुर्गेश चंद्राकर
मस्तूरी – यू तो लोग पर्यावरण को प्रदूषित करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है जिसका खामयाजा लोग भयंकर बीमारी के चपेट में आकर चुका रहे है। ऐसे ही एक डामर प्लांट की वजह से क्षेत्र के लोगों का जीना मुश्किल हो चला है।
जी हाँ हम बात कर रहे है बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्र का जहाँ के मोहतरा के ग्रामीणों ने मस्तूरी SDM कार्यालय में शिकायत की है कि मोहतरा में 2 डामर प्लांट dcc डामर प्लांट और अग्रवाल डामर प्लांट अवैध रूप से 24 घंटे संचालित हो रहे है। जिसकी वजह से जहरीला धुंआ निकलता है और धुंए की वजह से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, क्षेत्र के लोगो न चाह कर भी इस धुंए की चपेट में आ रहे है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग
चर्मरोग,कैंसर,अस्थमा,स्वास में तकलीफ,आँखों मे जलन जैसी भयंकर बीमारी की चपेट में आ रहे है। ग्रामीणों ने बताया की दो डामर प्लांट बिना किसी अनुमति के कई सालों से संचालित हो रही है शिकायत के बाद भी इन अवैध प्लांटो पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। इस बार भी अगर जल्द कार्यवाही नही की गई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
अपने लाभ के लिए लाखों की जान खतरे में…
डामर प्लांट संचालक अपने लाभ के लिए सारे नियमों को दरकिनार कर लगातार प्लांट का संचालन कर रहे है, जिसमें कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की भी सांठगांठ है, जिसकी वजह से ही अब तक उन पर कोई कार्रवाई नही की गई है। लेकिन यह किस हद तक सही है कि क्षेत्रवासियों की जान जोखिम में डालकर पैसे कमाने संचालक अपना जमीर खो चुके है, वही प्रशासनिक अधिकारी भी आंखे मूंद कर अपने दायित्वों से मुँह मोड़ रहे है, जिन्हें आम जनता तक की कोई फिक्र नही है।