• Sat. Dec 2nd, 2023

कुल की फातेहा में देश की एकता, अखंडता के लिए मांगी दुआ,उठे हजारों हाथ व लबों ने आमीन की सदा बुलंद की

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Nov 16, 2022

आशुतोष गुप्ता

कुल की फातेहा में देश की एकता, अखंडता के लिए मांगी दुआ,उठे हजारों हाथ व लबों ने आमीन की सदा बुलंद की

हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का सालाना उर्स का हुआ समापन,जुटे हजारों जायरीन ,,,,,,,,,,,,, खम्हरिया – सूफी-संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के पांच दिवसीय 64 वां सालाना उर्स का मंगलवार को कुल की फातेहा के बाद समापन हुआ जंहा । 11 से 15 तक आयोजित शहंशाहे छत्तीसगढ़ के सालाना उर्स में हर जाति के लोग देश के कोने-कोने से पहुंचे। उर्स के दौरान तकरीर,मुशायरा, नात,कव्वाली का आयोजन किया गया उर्स के अंतिम दिन सुबह 8 बजे कुरआन खानी के बाद दस्तारबंदी की गई। इसके बाद कव्वाल ने रंग की महफ़िल में अपना कलाम प्रस्तुत किया सुबह 11:30 बजे मुस्लिम समाज के सबसे बड़े धर्मगुरु मौलाना हजरत अल्लामा मौलाना राशिद मक्की मिंया साहब किबला किछौछा शरीफ (उप्र) ने कुल की फातेहा पढ़ी और दुआ मांगी। हजरत मक्की मियां साहब ने देश की एकता और अखंडता कायम रखने तथा अनेक से एक बनकर रहने की दुआ मांगी। इस दौरान हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरगाह की ओर दुआ के लिए उठे हजारों जायरीनों ने हाथ उठाकर अपने लबों से सुम्मा आमीन की सदा बुलंद की। धर्मगुरु ने उर्स में आए हुए लोगों की सेहत, कामयाबी व बेहतर भविष्य की कामना करते हुए सभी के सलामती की दुआ मांगी।इस मौके पर खादीम हाजी अब्दुल जाकिर नंनकी बाबा,शेर मोहम्मद, हाजी शरीफ साहब,हाजी साबिर खान, मोहम्मद उस्मान खान, मोहम्मद इकबाल हक़, मोहम्मद नजीर हुसैन,कासीम अंसारी,अब्दुल गफ्फार,इस्माइल खान,अब्दुल शहनावाज स्थानीय व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे @ *देश के कोने-कोने से आए जायरीन शामिल हुए* कुल शरीफ के फातेहा के बाद समापन हुआ। इस दौरान कुल शरीफ की फातेहा में प्रदेश के साथ ही उप्र, बिहार,झारखंड, बंगाल,महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश उड़ीसा के अलावा रायपुर, बिलासपुर,कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा सहित देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या जायरीन लुतरा शरीफ आकर उर्स में शामिल हुए । कार्य करने वालों का दरगाह की ओर से सम्मान किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन एंव पत्रकार समाज के पदाधिकारियों ने अपने कार्य किये गये। 00 *जायरीनों के लिए जमजम आनासागर गेस्ट हाउस लगंर की व्यवस्था की * पूरे उर्स के दौरान 5 दिनों से सुबह नास्ता लंगर भोजन दोपहर एंव रात्रि में वितरण संचालन मोहम्मद आरिफ सेठ जमजम व आनासागर गेस्ट हाउस की ओर से भी 5 दिनों तक जायरीनों के लिए लंगर बांटने का इंतजाम किया गया। समाचार पूरा लगाया जाए@ हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का सालाना उर्स का हुआ समापन,जुटे हजारों जायरीन


खम्हरियां
सूफी-संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के पांच दिवसीय 64 वां सालाना उर्स का मंगलवार को कुल की फातेहा के बाद समापन हुआ जंहा । 11 से 15 तक आयोजित शहंशाहे छत्तीसगढ़ के सालाना उर्स में हर जाति के लोग देश के कोने-कोने से पहुंचे। उर्स के दौरान तकरीर,मुशायरा,
नात,कव्वाली का आयोजन किया गया उर्स के अंतिम दिन सुबह 8 बजे कुरआन खानी के बाद दस्तारबंदी की गई। इसके बाद कव्वाल ने रंग की महफ़िल में अपना कलाम प्रस्तुत किया सुबह 11:30 बजे मुस्लिम समाज के सबसे बड़े धर्मगुरु मौलाना हजरत अल्लामा मौलाना राशिद मक्की मिंया साहब किबला किछौछा शरीफ (उप्र) ने कुल की फातेहा पढ़ी और दुआ मांगी। हजरत मक्की मियां साहब ने देश की एकता और अखंडता कायम रखने तथा अनेक से एक बनकर रहने की दुआ मांगी। इस दौरान हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरगाह की ओर दुआ के लिए उठे हजारों जायरीनों ने हाथ उठाकर अपने लबों से सुम्मा आमीन की सदा बुलंद की। धर्मगुरु ने उर्स में आए हुए लोगों की सेहत, कामयाबी व बेहतर भविष्य की कामना करते हुए सभी के सलामती की दुआ मांगी।इस मौके पर खादीम हाजी अब्दुल जाकिर नंनकी बाबा,शेर मोहम्मद, हाजी शरीफ साहब,हाजी साबिर खान, मोहम्मद उस्मान खान, मोहम्मद इकबाल हक़, मोहम्मद नजीर हुसैन,कासीम अंसारी,अब्दुल गफ्फार,इस्माइल खान,अब्दुल शहनावाज स्थानीय व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे

@ देश के कोने-कोने से आए जायरीन शामिल हुए

कुल शरीफ के फातेहा के बाद समापन हुआ। इस दौरान कुल शरीफ की फातेहा में प्रदेश के साथ ही उप्र, बिहार,झारखंड, बंगाल,महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश उड़ीसा के अलावा रायपुर, बिलासपुर,कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा सहित देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या जायरीन लुतरा शरीफ आकर उर्स में शामिल हुए । कार्य करने वालों का दरगाह की ओर से सम्मान किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन एंव पत्रकार समाज के पदाधिकारियों ने अपने कार्य किये गये।

00 *जायरीनों के लिए जमजम आनासागर गेस्ट हाउस लगंर की व्यवस्था की *

पूरे उर्स के दौरान 5 दिनों से सुबह नास्ता लंगर भोजन दोपहर एंव रात्रि में वितरण संचालन मोहम्मद आरिफ सेठ जमजम व आनासागर गेस्ट हाउस की ओर से भी 5 दिनों तक जायरीनों के लिए लंगर बांटने का इंतजाम किया गया।

समाचार पूरा लगाया जाए

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....