आशुतोष गुप्ता
सीपत – जेडी कान्वेंट स्कूल मचखंडा मे संविधान दिवस मनाया गया जिसमे सर्व प्रथम प्राचार्य प्रमोद रजक एवं सभी शिक्षको द्वारा पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया जिसमे सविधान पर निबध एवं अन्य खेल कार्यक्रम हुआ साथ मे सामान्य ज्ञान परीक्षा एवं त्रैमासिक परीक्षा मे प्रथम आये हुवे विद्यार्थी को मैडल देकर सम्मान किया गया l

कार्यक्रम मे स्कूल के प्राचार्य श्री प्रमोद रजक, हेमलाल जगत, नरेंद्र कुमार उइके, राजेश यादव, कुमार यादव, विनोद श्याम, शनि टेग्वार, खेमचंद पाटन वार, विनोद कस्याप,विमल टेंग्वार, उर्मिला रजक, हीना खातून, अमीना बेगम, बिहारी लाल केशरवानी, परमेश्वर सूर्यवंशी एवं समस्त छात्र आदि उपस्थित थे!