आशुतोष गुप्ता
बिलासपुर – नयनतारा शर्मा कालेज पंधी द्वारा कालेज में छत्तीसगढ़ी राज्य भाषा दिवस का भव्य आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज के फाउन्डर सदस्य अविनाश धर दीवान थे,| कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के डायरेक्टर प्रांजल धर शर्मा ( दीवान) ने की |

मुख्य अतिथि के आसंदी से अविनाश धर दीवान ने कहा कि जिस राज्य की राज्य भाषा सुद्दढ होगी उस राज्य का विकास तेजी से होता है और यह हमारे छत्तीसगढ़ के परिपेक्ष्य में सौ प्रतिशत सही है |

कालेज के डायरेक्टर प्रांजल धर ने कहा छत्तीसगढ़ी भाषा के जानकार साहित्यकारों ने छत्तीसगढ़ी व्याकरण बनाने में सफलता पाई है, और अभी अनेक कार्य भाषा की उन्नति के लिए किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है | इस अवसर पर कालेज फाउन्डर नयनतारा शर्मा, सहायक प्राध्यापक बलराम जोशी ने भी सारगर्भित विचार रखे | कार्यक्रम का बहुत ही रोचक ढंग से संचालन कालेज के सहायक प्राध्यापक रुपाली मिश्रा द्वारा किया गया | समारोह में सहायक प्राध्यापक, अश्वनी सोनी, सुभाष रात्रे,रवि जायसवाल, निशांत गौरहा व कालेज के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे
