आशुतोष गुप्ता
सीपत शासकीय मदन लाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड क्रॉस यूथ सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के प्राचार्य डॉ राजीव शंकर खेर ने एड्स एचआईवी से होने वाले संक्रामक बीमारी के नियंत्रण व रोकथाम में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा

कि समाज के जागरूक युवा होने के कारण आप लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है समाज को कैसे जागरूक करना है इस पर चिंतन युवाओं को करना है प्राचार्य महोदय ने रेड रिबन के गठन और उद्देश्य के बारे में भी छात्राओं को अवगत कराया कार्यक्रम के दूसरे चरण में छात्र-छात्राओं द्वारा एड्स सतर्कता और जागरूकता विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें आदित्य साहू नीलिमा शालिनी पाटले रजनी आदि शामिल रहे इस अवसर पर प्राणी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ के .वेणु आचारी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से एड्स कैसे मानव शरीर को किस प्रकार प्रभावित करता है इसके क्या लक्षण होते हैं और बचाव के लिए क्या-क्या किया जाना चाहिए व जागरूकता लाने हेतु किस प्रकार समाज को आगे लाया जा सकता है विस्तार से बताया इस कार्य में तकनीकी सहयोग डॉ राम प्रसाद चंद्रा का रहा । कार्यक्रम का संचालन करते हुए एन.एस.एस. और रेड क्रॉस के प्रभारी शत्रुघ्न धृतलहरे सर ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से इस अभियान को हर घर तक पहुंचाया जा सकता है इस घातक बीमारी से समाज को बचाया जा सकता है इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर नीना वखारिया डॉ रघुनंदन पटेल डॉ शुभ्रा मिश्रा प्रो. श्वेता पंड्या डॉ श्वेता जयसवाल नम्रता रातरे प्रीति द्विवेदी पूजा गुप्ता यासमीन सिद्दीकी प्राध्यापक सहित अजय कुमार मिथिलेश छात्र छात्रये सभी मौजूद रहे
