दुर्गेश चंद्राकर
पचपेड़ी- शनिवार को पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलसों में फसल काटने के विवाद में दो परिवारों के बीच जमकर खूनी संघर्ष चला जिससे आहत दोनों ही परिवार के लोगों को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं मामले की शिकायत के बाद स्थानी पुलिस ने दोनों ही पक्षों के शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है इन मामलों में ताज्जुब की बात यह है कि दोनों ही परिवार ने एक दूसरे के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया है लेकिन पुलिस ने एक परिवार के खिलाफ बलवा का केस दर्ज किया है तो वही दूसरे परिवार के खिलाफ मामूली धारा जोड़कर कार्यवाही करने की बात कह रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 12:30 ग्राम जलसा अंतर्गत कटहा खार में अपने कृषि जमीन में लगे फसल कों देखने के उद्देश्य से राधे लाल कुरासी देवेन्द्र कुरासी, हुसैन कुरासी, गौतम कुरासी गए हुए थे। जहा महेन्द्र यादव अपनी पत्नी सेवती यादव, भानू प्रताप यादव, शंकर यादव, कृतेश यादव के साथ फसल की कटाई कर रहे थे। इस बीच यादव और कुरासी परिवार के बीच फसल काटने को लेकर विवाद हो शुरू हो गया। विवाद में दोनो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले जिससे दोनो ही पक्षों के लोगो को गंभीर चोटे आई है। जिनका इलाज सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दे एक ओर कुरासी परिवार आरोप लगा रहे है की खेत में लगे फसल को महेन्द्र यादव के परिवार काट रहे थे। जिसका विरोध करने पर उन्होंने हमला कर दिया तो वही महेन्द्र यादव का आरोप है की राधे लाल कुरासी अचानक मेरे खेत का फसल काट रहे हो करके उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इधर मामले में पचपेड़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही मामले की वास्तविक स्थिति पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।