दुर्गेश चंद्राकर
बिलासपुर – शहर में रविवार की दोपहर सीएमडी चौक स्थित एक होटल में उस समय हंगामा मच गया जब वहां चल रहे एक परिवार के सगाई समारोह में आपत्ति उठाते हुए एक युवती हाथ में पेट्रोल लिए होटल परिसर में पहुँच गई युवती का कहना था कि जिस युवक की सगाई हो रही है उससे उसका प्रेम संबंध है और वह गर्भवती है चूंकि मामला पहले कोर्ट में विचाराधीन है ऐसे में युवक की शादी के लिए सगाई दूसरी युवती से होना यह युवती को मंजूर था। होटल के बाहर हो हंगामे की सूचना पर तारबाहर थाने व सिविल लाइन पुलिस को हुई जो मौके पर पहुंची लेकिन मामले को सुलझाने में असफल रही इसके बाद मौके पर रक्षा टीम को भी बुलाया गया युवती होटल के अंदर जाने की जिद कर रही थी उसका कहना था कि कोर्ट से फैसला आने तक उसकी सगाई रोकी जानी चाहिए काफी समझाइश के बाद महिला रक्षा टीम युवती व उसके साथियों को लेकर रक्षा टीम ऑफिस पहुँच गयी है और युवती को समझाने का प्रयास करती रही । बताया जा रहा है कि उक्त युवक इससे पहले जेल में बंद था जो हाल ही में जमानत पर बाहर आया है और परिजनों द्वारा उसकी शादी कराई जा रही है, युवती ने ही युवक पर झांसा देकर शादी से मुकरने के बाद शिकायत की थी, और युवक जेल भी गया था, फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।