छत्तीसगढ़ केश शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास ने कहा कि भाजपा के विधायकों ने जिस प्रकार सदन मे हंगामा किया उससे उन लोगों का आचरण पता चल गय दरसल भाजपा नहीं चाहती थी सभी समाज के लोगों को आरक्षण मिले तभी तो ध्यान भटकाने के लिए हंगामा कर रहे थे इससे तो साफ समझ आ गया कि भाजपा आदिवासी समाज, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, सामान्य गरीब वर्ग के आरक्षण को बढ़ाये जाने की विरोधी है श्रीवास ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती थी कि आदिवासी समाज,अनुसूचित जाति,पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के गरीबों के लिये राज्य कांग्रेस सरकार के द्वारा किये जा रहे आरक्षण का प्रावधान का कानून बने यदि भाजपा सरकार चाहती तो हमारे कांग्रेस सरकार की तरह विधेयक पारित करा लेती अब सर्ववर्ग के लिए खुशी की बात है कांग्रेस सरकार ने विशेष सत्र बुलाकर राज्य के सभी वंचित वर्ग के लोगों को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण को लागू करने विधेयक लाकर कानून बनाने की रास्ता साफ किया संख्या बल में न्यून होने के कारण भाजपा इस विधेयक को विधानसभा में पास होने से रोक नहीं सकी पर भाजपा के कुछ नेता विधेयक को पटल में रखने के पूर्व ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया था भाजपा के विधायक विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक को पारित होने से रोकने के लिये हल्ला और हंगामा जैसी स्थिति पैदा कर रहे थे जो दुर्भाग्यजनक है भारतीय जनता पार्टी के कथनी और करनी को छत्तीसगढ़ की जनता देख चुकी चित्रकांत श्रीवास ने सभी वर्गों के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी सर्ववर्ग के विकास व उत्थान के लिए संकल्पित है अब कोई चिंता की बात नहीं विधेयक में सोमवार को राज्यपाल महोदया जी के हस्ताक्षर होने के बाद सभी वर्गों के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा विधेयकों के अनुसार, राज्य में अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है !