• Fri. Dec 1st, 2023

सर्व समाज के सच्चे शुभचिंतक मुख्यमंत्री – उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Dec 4, 2022

छत्तीसगढ़ केश शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास ने कहा कि भाजपा के विधायकों ने जिस प्रकार सदन मे हंगामा किया उससे उन लोगों का आचरण पता चल गय दरसल भाजपा नहीं चाहती थी सभी समाज के लोगों को आरक्षण मिले तभी तो ध्यान भटकाने के लिए हंगामा कर रहे थे इससे तो साफ समझ आ गया कि भाजपा आदिवासी समाज, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, सामान्य गरीब वर्ग के आरक्षण को बढ़ाये जाने की विरोधी है श्रीवास ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती थी कि आदिवासी समाज,अनुसूचित जाति,पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के गरीबों के लिये राज्य कांग्रेस सरकार के द्वारा किये जा रहे आरक्षण का प्रावधान का कानून बने यदि भाजपा सरकार चाहती तो हमारे कांग्रेस सरकार की तरह विधेयक पारित करा लेती अब सर्ववर्ग के लिए खुशी की बात है कांग्रेस सरकार ने विशेष सत्र बुलाकर राज्य के सभी वंचित वर्ग के लोगों को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण को लागू करने विधेयक लाकर कानून बनाने की रास्ता साफ किया संख्या बल में न्यून होने के कारण भाजपा इस विधेयक को विधानसभा में पास होने से रोक नहीं सकी पर भाजपा के कुछ नेता विधेयक को पटल में रखने के पूर्व ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया था भाजपा के विधायक विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक को पारित होने से रोकने के लिये हल्ला और हंगामा जैसी स्थिति पैदा कर रहे थे जो दुर्भाग्यजनक है भारतीय जनता पार्टी के कथनी और करनी को छत्तीसगढ़ की जनता देख चुकी चित्रकांत श्रीवास ने सभी वर्गों के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी सर्ववर्ग के विकास व उत्थान के लिए संकल्पित है अब कोई चिंता की बात नहीं विधेयक में सोमवार को राज्यपाल महोदया जी के हस्ताक्षर होने के बाद सभी वर्गों के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा विधेयकों के अनुसार, राज्य में अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है !

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....