आशुतोष गुप्ता रिपोर्टर
रतनपुर – तोरवा थाना क्षेत्र देवरीडीह निवासी युवक अपनी बाइक से रविवार को रतनपुर किसी काम से गया था, जहाँ देर रात करैहापारा मेन रोड में किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक क्रमांक MP 09 VB 6958 अपनी चपेट में ले लिया, दुर्घटना में युवक सरवन साहू उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया वही उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

जिसे आस पास के लोगों ने रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहाँ उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना परिजनों को दे गई, जिनके रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ धारा 304-A-IPCके तहत मामला दर्ज कर लिया है।
