• Sat. Dec 2nd, 2023

सीपत प्रेस क्लब ने अपने 6 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद परिवार का किया सम्मान

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Dec 5, 2022

आशुतोष गुप्ता

बिलासपुर—सीपत एनटीपीसी के सांस्कृतिक भवन में सीपत प्रेस क्लब ने शनिवार को अपने 6 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहीदों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार मौजूद रहे। अध्यक्षता एनटीपीसी परियोजना के कार्यकारी निदेशक घनश्याम प्रजापति ने किया। विशेष अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा,विशिष्ठ अतिथि छ.ग. मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर,बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई,सचिव इरशाद अली,पूर्व अध्यक्ष तिलकराज सलूजा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने किया

इस दौरान कार्यक्रम स्थल का माहौल उस वक्त काफी संजीदा हो गया जब कलेक्टर सौरभ कुमार ने मंचस्थ शहीद विनोद कौशिक की माता बृहस्पति देवी कौशिक,शहीद विरेन्द्र कैवर्त के पिता घासीदास कैवर्त, शहीद धनीराम सिंह ठाकुर की माता रत्ना देवी ठाकुर और शहीद किरितराम पटेल की माता राधा बाई पटेल को शाल श्रीफल,पुष्प गुच्छा और प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कलेक्टर ने सभी शहीदों की माताओं का झुककर चरण स्पर्ष किया। और शहीदों के योगदान को दिल से याद किया। जैसे ही कलेक्टर ने सीपत के लाला शहीद विनोद कौशिक की मां का चरण स्पर्ष किया तो बृहस्पति देवी कौशिक के आंखों से झर-झर आंसू झरने लगे। सौरभ कुमार ने तत्काल उन्हें संभाला और शरीद विनोद कौशिक को देश का रत्न बताया।

कलेक्टर की विनम्रता और शहिद परिवारों के आंखों से बहते आंसुओ को देखकर उपस्थित लोगों की भी आंखे भर आईं। कलेक्टर सौरभ कुमार ने अपने भाषण में शहीदों के परिवार को नमन् किया। और पत्रकारों के काम काज को काफी चुनौती पूर्ण बताया। उन्होने कहा..उन्हें पत्रकारिता क्षेत्र की चुनौतियों का अहसास है। पत्रकारिता की चुनौतियों से अच्छी तरह से वाकिफ हूं। पत्रकार हमें समाज की दिशा और दशा से परिचित कराते हैं।

सच तो यह है कि हमें पत्रकारों से ही वस्तुस्थिति की जानकारी मिलती है।
इससे पहले कार्यक्रम के प्रथम चरण में वीरानी पब्लिक स्कूल कक्षा 6 वीं की छात्रा शुभांगी पांडेय ने अन्य बच्चियों के साथ शहीदों के सम्मान में देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में संचालन कर रहे सीपत प्रेस क्लब सचिव रियाज अशरफी ने अतिथियों को शहीद परिवार का परिचय और शहीदों के योगदान को परिचित कराया।
                    

राष्ट्र कभी भी शहीदों के योगदान को  भुला नहीं सकता है-घनश्याम प्रजापति

कार्यक्रम को एनटीपीसी सीपत परियोजना के निदेशक घनश्याम प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में शिरकत कर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। पत्रकारों की भूमिका को नमन करता हूं। राष्ट्र कभी भी शहीदों के योगदान को नही भुला सकता। जब तक सीमाओं पर हमारे जवान है..हम कभी भी असुरक्षित नहीं हो सकते हैं। एनटीपीसी परिवार ने हमेशा जवानों,पत्रकारों और शहीदों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता के साथ निर्वहन किया है। 
                   

चौथा स्तम्भ हमारी खामियों और अच्छाइयों को ईमानदारी से सामने लाता है-राजेन्द्र धीवर

छ.ग.मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर ने बताया कि चौथा स्तम्भ हमारी खामियों और अच्छाइयों को ईमानदारी से सामने लाता है। पत्रकारिता समाज का दर्पण है। और दर्पण में हम जैसा करेंगे..वैसा ही दिखाई देगा। धीवर ने कहा कि राष्ट्र और समाज के निर्माण में पत्रकारों का योगदान हमेशा से प्रासंगिक रहा है।

पुलिस जवान हूं इसलिए अच्छी तरह से मालूम है कि शहीद होना क्या होता है-राहुलदेव शर्मा

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पहुचे बिलासपुर एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने कहा कि पुलिस जवान हूं। इसलिए अच्छी तरह से मालूम है कि शहीद होना क्या होता है। अपनों को खोने में परिवार पर क्या बीतती है। मैने अपने कंधों से कई शहीदों को कांधा दिया है। राहुल देव ने कहा कि पत्रकारों की चुनौतियों का भी उन्हें अच्छी तरह से अहसास है। कम ही देखने को मिलता है कि शहीदों का सम्मान 26 जनवरी 15 अगस्त के अलावा कभी होता है। आज पत्रकारों की भूमिका को देखने के बाद एक बार फिर गर्व महसूस हो रहा है। पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी का अच्छी तरह से अहसास है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि पत्रकार वास्तविकता को सामने लाने का काम करता है।
                 

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....