• Fri. Dec 8th, 2023

शिक्षक चरण दास महंत ने पुरस्कार की राशि बच्चों हेतु विद्यालय को किया दान

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Dec 11, 2022

आशुतोष गुप्ता

बिलासपुर- मस्तूरी विकासखण्ड ग्राम कुकदा के धनुहारपारा स्थित शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला में कार्यरत शिक्षक चरण दास महंत को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण “शिक्षादूत” से सम्मानित किया गया था । पुरस्कार के रूप में प्राप्त 5000 रुपये की नगद राशि को चरणदास महंत ने विद्यालय के बच्चों के हित में व्यय करने हेतु संस्था को दान कर दिया है। शिक्षक चरण दास महंत का कहना हैं कि विद्यालय के कई बच्चों के पास कॉपी, स्टेशनरी सामग्री नहीं होने के कारण वे स्कूल आने में संकोच करते हैं। इस राशि से उन बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद साबित होगा। साथ ही उनकी स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाएगा । शिक्षण सामग्री के अभाव में अब विद्यालय का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित रहेगा।

चन्द्रिका मिरी ने भी पुरस्कार की राशि से सांस्कृतिक मंच का निर्माण कराया था

विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती चन्द्रिका मिरी ने भी इससे पूर्व पुरस्कार में मिली राशि को स्कूल को दान कर दिया था। उस राशि से पालकों के सहयोग से विद्यालय परिसर में एक सांस्कृतिक मंच का निर्माण कराया गया था। बता दे कि उसी मंच में प्रत्येक शनिवार को योगाभ्यास का कार्यक्रम कराया जाता हैं।

जिला स्तर पर स्वच्छ विद्यालय से सम्मानित है कुकदा का यह स्कूल

धनुहारपारा के इस विद्यालय को जिला स्तर पर स्वच्छ विद्यालय के रूप में भी सम्मान मिल चुका है। यहां बच्चों को शिक्षकों के द्वारा नित नई तकनीक का उपयोग करते हुए पढ़ाया जा रहा हैं। शिक्षको के इस नई पहल और सराहनीय कार्य को मस्तूरी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज, बीआरसीसी भागवत साहू, संकुल समन्वयक बसंत जायसवाल, प्रमोद पाण्डेय, शिक्षक मनोज कुमार पाटनवार सहित पालकों ने सराहा है।

error: Content is protected !!
Latest
नहर में मिली अधेड़ की लाश,हत्या या हादसा,पुलिस जुटी जांच में.... अवैध अहातों पर चले बुलडोजर, शहर के चखना सेंटरों को किया जा रहा ध्वस्त आचार संहिता हटते ही तबादले  का दौर शुरू...... छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता हुआ समाप्त.... कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार मां बेटे की मौके पर  मौत...... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने  राज्यपाल को सौपा इस्तीफा.... घर में फांसी पर झूला ग्रामीण,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस..... कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत