आशुतोष गुप्ता सीपत — शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर छात्र- छात्राओं को बौद्धिक परिचर्चा के तहत संविधान विशेषज्ञ के रूप में शिवकुमार सारथी ने छात्र छात्राओं को संविधान की विशेषताओं को हर छात्र छात्राओं को पढ़ने और अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मुख्य रूप से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया, कहा की जैसे हमको रामायण , गीता , महाभारत, कुरान , बाइबल की तरह संविधान की जानकारी स्वयं सेवकों को होनी चाहिए। तभी इस देश में एक ईमानदार नेता उत्पन्न हो सकता है । युवाओं को प्रेरित करते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में राधेश्याम टंडन ने युवाओं को आगे आकर देश और समाज के निर्माण में अपनी योगदान देना चाहिए । पांचवी दिवस के कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने गांवों में मतदाता जागरूकता व स्वच्छता रैली के माध्यम से घर घर संपर्क किया । आज के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ के वेणु आचारी, डॉ स्वेता जायसवाल प्रो. जीवन प्रभाकर गोरे, प्रो.वंदना श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को मार्ग दर्शन प्रदान किए। कार्यक्रम का अध्यक्षता डॉ. रघुनंदन पटेल ने किया। इस सत्र का संचालन मिथिलेश श्रीवास व वंदना मानिकपुरी ने किया। इस अवसर पर श्री राजेश चेतन , अनिता मैडम , एस के भार्गव , गुहाराम कश्यप, लतेल सिंह ठाकुर , सुजाता जायसवाल, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें। राष्ट्रीय सेवा योजना के सीपत इकाई की शिविर का आसपास क्षेत्रों में चर्चा है। रात्रिकालीन कार्यक्रम में काफी भीड़ जुट रही है। ग्रामवासियों में उत्साह बहुत है।एनएसएस प्रभारी शत्रुहन घृतलहरे के मार्ग दर्शन में शिविर का संचालन में सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में अरुण कुमार समीर रविशंकर राम लखन विशाखा सार्थी शीतल शिवकुमारी जागेश्वरी कश्यप भूतिविभूषण अजय पाण्डेय मिथिलेश श्रीवास भागबली कैवर्त ऋषभ कांत विनोद यादव कमलेश दास राधा साहू नंदिता सोनवानी दीक्षा प्रिया वर्मा उषा बिंझवार प्रियंका सारथी संजना जगत प्रशांत यादव कविनंद यादव रविनारायण कमलेश आशुतोष लहर्शे शैली यादव मीनाक्षी प्रियंका लोकेश्वर कल्याणी वंदना मानिकपुरी मनीष भास्कर गंगासागर बंजारे कमल कोहली सहित सभी छात्र छात्राएं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।