आशुतोष गुप्ता
सीपत – थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ी के पास मेंन रोड में शाम 5,30 बजे के आसपास दो बाइको में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक चालको की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई।वही एक बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे हॉस्पिटल रिफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ी मेन रोड में शाम 5,30 बजे के आसपास बाइक क्र CG 10 BE 2539 और दूसरी बाइक क्र CG 15 GC 6715 में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।जिससे दोनों बाइक चालको की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।जिसे हॉस्पिटल रिफर किया गया है।

एक मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है जिससे मृतक की पहचान नितिन साहू पिता प्रेमलाल साहू उम्र 25 वर्ष निवासी रजगामार जिला कोरबा निवासी बताया जा रहा है।जो एनटीपीसी सीपत में काम करता था।

वह अपने निवास स्थान रजगामार से शाम ntpc में डियूटी करने आ रहा था।वही दूसरे मोटरसाइकिल चालक खुलेश यादव पिता स्व देवारी लाल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी बनियाडीह एवं घायल भूपेंद्र कश्यप पिता स्व पुनाराम कश्यप उम्र 30 वर्ष निवासी बनियाडीह किसी काम से सीपत आये हुए थे काम निपटाने के बाद सीपत से बाइक से गुड़ी तरफ जा रहे थे।फिलहाल मौके पर सीपत पुलिस पहुंच घायल को हॉस्पिटल और मृतकों की शव को घटनास्थल से उठवा मरच्यूरी के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
