• Sat. Dec 2nd, 2023

शासकीय मदन शुक्ला महाविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम मंजूर पहरी बम्हनीखुर्द में हुआ भव्य कवि सम्मेलन

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Dec 19, 2022

आशुतोष गुप्ता

बम्हनीखुर्द सीपत में हुआ भव्य कवि सम्मेलन

शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत के छात्र छात्राओं के 7 दिवसीय कैंप को साहित्य के साथ-साथ देशप्रेम जैसे भावनाओं से जोड़ने के लिए ग्राम बम्हनीखुर्द सीपत के प्रांगण में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । मॉं भारती सह मात सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के बाद NSS के वरिष्ठ साहित्यकार लोकदास मानिकपुरी ने मॉं भवानी को समर्पित सुंदर गीत का वाचन किया तत्पश्चात सीपत के मेहनीय संचालक शरद यादव ‘अक्स’ के हास्य प्रधान

संचालन में बिलासपुर के हास्य व्यंग्य रचनाकार ज्ञानसिंह सरुता, हरदी के मुक्कू यादव,बिलासपुर के नीलकंठ यादव ,बिलासपुर के ही बालमुकुंद श्रीवास जी के व्यंग्य हास्य एवं तमनार के गुलशन खम्हारी के ओजस्वी रचनाओं का वाचन हुआ । इसी क्रम में बिलासपुर के मनोहर दास मानिकपुरी जी के छत्तीसगढ़ी गीत लोगों को देर रात झुमने पर मजबूर करता रहा,बिलासपुर के पूर्णिमा तिवारी के

श्रृंगारित रचनाओं ने भी शमा बांधे रखा ।

अंत में NSS के छात्रों के गीत गायन के बाद ध्येय गीत का सामूहिक वाचन कर कवि सम्मेलन को विराम दिया गया ।


मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्री राम नेताम जी, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच लोकदास मानिकपुरी, शत्रुघ्न धृतलहरे, घासी राम पुलस्थ, पत्रकार आशुतोष गुप्ता, हिमांशु गुप्ता एवं प्रियांशु क्षत्री के अलावा वृहद संख्या में जनमानस देर रात्रि 12 बजे तक उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....