आशुतोष गुप्ता
*जनसमस्या निवारण शिविर मे मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने विधार्थियो को आय जाती निवास प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया*
सीपत — आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए सीपत में खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर मे सम्मिलित ग्राम पंचायत सीपत झलमला कौवाताल जांजी बरेली गुड़ी पोंडी नवागांव मचखंडा कर्रा नरगोड़ा दर्रा भाटा गांव के लिए सीपत सामुदायिक भवन मे मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर के मुख्य आतिथ्य में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों की ओर से 132 आवेदन दिए गए जिनमें से 64 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर लिया गया।उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने इस दौरान विद्यार्थियों को आय जाति निवास प्रमाण पत्र प्रदान किया शिविर में सभी विभागों की ओर से शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन राजेन्द्र धीवर एसडीएम महेश शर्मा, सीईओ कुमार सिंह लहरे तहसीलदार माया अंचल,नायब तहसीलदार राहुल कौशिक, भाजपा नेता दिलेन्द्र कौशिल, अभिलेश यादव मन्नू ठाकुर प्रमोद जायसवाल दुर्गा तिवारी विजय गुप्ता सहित सभी विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।