आशुतोष गुप्ता
सीपत :– नयनतारा शर्मा कालेज पंधी के बीए प्रथम वर्ष के छात्र रीतेश यादव का चयन जुडो के 73 किग्रा के ग्रुप में अटलबिहारी बाजपेयी युनिवर्सिटी बिलासपुर की टीम के लिए हुआ है | वह 2.1.2023 को लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी जालंधर ( पंजाब) में होनेवाले आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी जुडो प्रतियोगिता में भाग लेकर अटलबिहारी बाजपेयी युनिवर्सिटी बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करेगा |नयनतारा शर्मा कालेज के डायरेक्टर इंजीनियर प्रांजल धर शर्मा ( दीवान ) छात्रों के सर्वांगीण विकास में जोर देते हैं, बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं जिसका सुखद परिणाम है कि नयनतारा शर्मा कालेज पंधी के प्रथम वर्ष में ही छात्र रितेश यादव का चयन राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए हुआ है |

अटल बिहारी वाजपेयी युनिवर्सिटी बिलासपुर के द्वारा ” कुल उत्सव “का भव्य आयोजन किया गया | छत्तीसगढही गीत, छत्तीसगढही नृत्य छत्तीसगढ़ही खेल की युनिवर्सिटी लेबल पर प्रतियोगिता कराई गई ,| नयनतारा शर्मा कालेज पंधी के बीए प्रथम वर्ष के छात्र प्रदीप साहु ने भौंरा प्रतियोगिता में पुरे युनिवर्सिटी के प्रतिभागियों में दुसरा स्थान प्राप्त किया | महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति में, कुलपति श्री आचार्य अरुण दिवाकर वाजपेयी ने पुरस्कार दिए व बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह ने बधाई दी | भौरा प्रतियोगिता में निखिल श्रीवास ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया | कालेज के बीसीए की छात्रा तनिषा नागेश व बीएससी के छात्र प्रियंकल ने छत्तीसगढ़ी गायन प्रतियोगिता में भागलेकर मनमोहक गानें की प्रस्तुति दी गयी जिसको उपस्थित श्रोताओं के द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई |कालेज के फाउन्डर मेम्बर शिक्षाविद नयनतारा शर्मा , अविनाश धर दीवान ,डायरेक्टर इंजीनियर प्रांजल धर शर्मा ( दीवान) समिति के सदस्य डाक्टर नमिता द्विवेदी व कालेज के प्राध्यापक गण अश्वनी सोनी, सुभाष रात्रे, रवि जायसवाल, रूपाली मिश्रा, बलराम जोशी, श्रेया तिवारी, व निशांत गौरहा ने नयनतारा शर्मा कालेज पंधी का नाम पहले साल में ही रोशन करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी है ||