आशुतोष गुप्ता
सीपत :— शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में वार्षिक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसके अंतर्गत बुधवार को केश सज्जा, पुष्प सज्जा, रंगोली, मेहंदी लगाओ सहित कई प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुए 28 दिसम्बर से प्रारंभ हुए स्पर्धाओं में , केश सज्जा, पुष्प सज्जा, रंगोली, मेहंदी लगाओ सहित कई प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुए।

जिसमे महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य आर एस खैर ने कहा कि विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है और व्यक्तित्व निखरता है।गुरुवार को पाक कला अल्पना निबंध प्रतियोगिता तत्कालीक भाषण होगा इस अवसर पर प्रो. श्वेता पंडिया, शुभ्रा मिश्रा, डा संतोष बाजपेई, डा रघुनन्दन पटेल, डा एम.डी स्वर्णकार डा के. वेणु आचारी , हेमपुष्पा नायक, श्वेता जायसवाल, वंदना श्रीवास्तव ,नम्रता पात्रे, पूजा गुप्ता, यासमीन सिद्धकी प्रीति द्विवेदी सुमन वर्मा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण व छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।
