सीपत- चोरों का आतंक इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में सर चढ़कर बोल रहा है जिस पर अंकुश लगाने स्थानीय पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है। इसी बीच सीपत थाना क्षेत्र में भी एनटीपीसी कर्मी के सूने घर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सीपत थाने में दर्ज कराई है

जहां नहरपार निवासी एनटीपीसी कर्मी रविशंकर सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जनवरी की शाम अपने साले महेन्द्र भवानी का तबीयत खराब होने की सूचना पर घर में ताला लगाकर अपने ससुराल गया था। जहा से मंगलवार को वह सुबह घर लौटा तो देखा की उसके घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। जब प्रार्थी ने घर के अंदर रखे समान की जांच की तो पता चला की किसी अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर आलमारी मे रखे जेवरात चांदी का लच्छा 35 तोला,पायल चांदी का 36 तोला,कमर बंद चांदी का 15 तोला, सोने का हार 01 तोला,कान का झुमका सोने के आधा तोला,एक वीवो कंपनी का मोबाइल को चुरा कर रफूचक्कर हो गए। जिसकी अनुमानित कीमत 95 हजार बताई जा रही है। इधर मामले में सीपत पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।