बिलासपुर – हाल ही में सकरी थाना इलाके में संजू त्रिपाठी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद अब कोटा पेट्रोल पम्प में लूट की कोशिश के दौरान गोली चली है।

मिली जानकारी के अनुसार कोटा से लोरमी जाने वाली रोड में स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप में लूट के प्रयास के दौरान आरोपियों ने गोली चला दी, बताया जा रहा है की अज्ञात बाइक सवार 3 आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। लूट के असफल प्रयास के दौरान गोली जमीन पर चली है, जिसमे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए, और आरोपियों को पकड़ने घेरा बंदी की जा रही है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।