• Fri. Dec 8th, 2023

एनटीपीसी सीपत ने पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 में चार पुरस्कार जीते

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Jan 5, 2023

आशुतोष गुप्ता

एनटीपीसी सीपत को पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार- 2022 में चार विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनमें सीएसआर वर्ग में 2, जैव विविधता संरक्षण को प्रदर्शित करता कॉफी टेबल बुक के लिए 1, और स्वास्थ्य के क्षेत्र में 1 कुल 4 अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।  

एनटीपीसी सीपत ने नैगम सामाजिक दायित्व को लागू करने वाले सर्वश्रेष्ठ पीएसयू के रूप में तीसरा स्थान हासिल किया। कंपनी के दृष्टि एवं लक्ष्य, के अनुसार बिजली उत्पादन के साथ ही सीएसआर के तहत लाखों भारतीयों के जीवन को रोशन करते हुए आसपास के प्रभावित गाँवों में सामुदायिक विकास, बुनियादी ढांचागत विकास, शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य और स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, जैसे प्राथमिक सुविधाओं का विकास एवं विस्तार के प्रति समर्पित है। 

कॉफी टेबल बुक में एनटीपीसी सीपत ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस  कॉफी टेबल बुक  में एनटीपीसी सीपत संयंत्र, नगर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में संरक्षित विभिन्न प्रजाति के पेड़ पौधों, पक्षियों, एवं छोटे-बड़े जीव जंतुओं के संग्रहण को दर्शाया गया है।  

इसके अलावा, सीएसआर श्रेणी में, एनटीपीसी सीपत को महिला विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ सीएसआर परियोजना के लिए तीसरे स्थान पर पुरस्कृत किया गया। एनटीपीसी सीपत की बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022 के तहत आसपास के 10-12 वर्ष के  120 बालिकाओं को आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर सशक्त बनाया गया और उनके अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया गया। 

इसी तरह एनटीपीसी सीपत ने चिकित्सा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट पहल के लिए तीसरा स्थान भी हासिल किया। 1 जून 2022 को मातृ एवं शिशु देखभाल पर विशेष ध्यान देने वाली एक मेडिकल मोबाइल वैन को एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक श्री घनश्याम प्रजापति ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल वैन सीपत, एवं  आसपास के 36 प्रभावित गांवों में संचालित की जा रही है। मोबाइल मेडिकल वैन गरीब आबादी के एक बड़े हिस्से तक पहुंचती है जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिला लाभार्थी शामिल हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करना और स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ गर्भवती और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है। 

error: Content is protected !!
Latest
नहर में मिली अधेड़ की लाश,हत्या या हादसा,पुलिस जुटी जांच में.... अवैध अहातों पर चले बुलडोजर, शहर के चखना सेंटरों को किया जा रहा ध्वस्त आचार संहिता हटते ही तबादले  का दौर शुरू...... छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता हुआ समाप्त.... कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार मां बेटे की मौके पर  मौत...... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने  राज्यपाल को सौपा इस्तीफा.... घर में फांसी पर झूला ग्रामीण,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस..... कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत